पबजी खेलते-खेलते लडक़ी को हो गया प्यार, लडक़े से मिलने फ्लाइट से पहुंच गई अमृतसर
By: Gard Tech
दोनों को पकडक़र लाई पुलिस
इंदौर. दसवीं कक्षा में पढ़ रही एक नाबालिग पबजी गेम खेलती थी। इसी गेम के चलते उसका प्रेम पंजाब के एक युवक से हो गया। करीब दो साल तक दोनों ने खूब बात की। इसके बाद 31 अगस्त को नाबालिग फ्लाइट से अमृतसर पहुंच गई। इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो वह दोनों इंदौर लेकर आई। अभी नाबालिग घरवालों के साथ है और युवक जेल में। मल्हारगंज थाना टीआइ एम मचार ने बताया, हमारे पास शिकायत आई थी, क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग अचानक लापता हो गई। अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला, नाबालिग एक लडक़े से डेढ़ साल से रोजाना बात करती थी। उस नंबर की डिटेल निकाली तो लोकेशन अमृतसर, पंजाब की निकली। पुलिस लोकेशन के आधार पर अमृतसर की सुभाष कॉलोनी में पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। उसके साथ नाबालिग भी मिली।
प्रेमी का जन्मदिन था इसलिए गई
पुलिस को नाबालिग ने बताया, दोनों की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान हुई। कुछ दिन तक बात करने के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। 9 सितंबर को प्रेमी का जन्मदिन था, इसलिए वह मिलने पहुंची थी। मामले में पुलिस दोनों को समझा-बुझा कर इंदौर लाई। यहां नाबालिग और उसके परिजन के बयान के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। पता चला है, नाबालिग ने मेडिकल से इनकार कर दिया, इसलिए उसका मेडिकल नहीं हुआ है।
0 Comments